फरीदकोट में नामी डॉक्टर से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने ड़ॉक्टर को मिठाई का बॉक्स दिया। डॉक्टर ने जब बॉक्स खोला तो उसमें लेटर मिला, जिसमें फिरौती न देने पर डॉक्टर को जान का खतरा होने की बात लिखी थी। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।
पंजाब के फरीदकोट में फिरौती मांगने का एक अनोखा ही मामला सामने आया है। यहां के नामी एक डॉक्टर को बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश ने मिठाई का बॉक्स दिया। डॉक्टर ने जब बॉक्स खोला, तो उसमें एक लेटर मिला, जिसमें लिखा था कि फिरौती न देने पर उसे जान-माल का खतरा हो सकता है। पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
दरअसल, फरीदकोट के रहने वाले नामी डॉक्टर भावेश गोयल से शुक्रवार को दो नकाबपोश बदमाशों ने डेढ़ लाख की फिरौती की मांग की। इसके बाद भावेश गोयल ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने डॉक्टर के शिकायत पर मामले में एफआईआर दर्ज की है। अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर पुलिस दोनों नकाबपोश बदमाशों की पहचान कर ली है।
एसएचओ ने बताया के फरीदकोट के एक नामी डॉक्टर भावेश गोयल के पास एक दिन पहले दो नकाबपोश बदमाश बाइक पर आए थे। उन्होंने एक मिठाई के डब्बे में एक फिरौती की लेटर डाल के डेढ़ लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। हमने सीसीटीवी के आधार पर दोनों बदमाशों की पहचान कर ली है। जल्द ही इनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।