3160 रन, 100 विकेट और सात शतक; पूरे टूर्नामेंट में चैंपियन की तरह खेली टीम इंडिया, आंकड़े हैं गवाह

वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम इस हार के चलते आईसीसी ट्रॉफी का एक दशक लंबा सूखा खत्म करने से चूक गई। हालांकि, यह टीम पूरे टूर्नामेंट में चैंपियन की तरह खेली और फाइनल से पहले हर मैच जीता। इस दौरान टीम इंडिया ने कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम किए। यहां हम इस विश्व कप में भारतीय टीम और भारतीय खिलाड़ियों के रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं।

    • भारत ने 3160 रन बनाए, टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर 410/4 रहा, जो नीदरलैंड के खिलाफ बनाया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम सिर्फ फाइनल में ही ऑलआउट हुई, लेकिन इस मैच में भी पूरे 50 ओवर खेलने में सफल रही। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ भारत के नौ विकेट गिरे थे।
    • भारत के खिलाफ 2276 रन बने। सबसे बड़ा स्कोर 327 रन रहा, जो सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने बनाया।
    • रनों के लिहाज से इस टूर्नामेंट में भारत की सबसे बड़ी जीत 302 रन की रही, जो श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में मिली। वहीं, विकेट के लिहाज से सबसे बड़ी जीत आठ विकेट की रही, जो अफगानिस्तान के खिलाफ मिली।
    • भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल 100 विकेट लिए। 11 मुकाबलों में आठ बार भारत ने विपक्षी टीम को ऑल आउट किया। दो मुकाबलों में आठ विकेट लिए। सिर्फ फाइनल में ही भारतीय गेंदबाज चार विकेट ले सके।
  • वहीं, भारत ने पूरे टूर्नामेंट में 58 विकेट गंवाए। फाइनल को छोड़ किसी मैच में टीम इंडिया ऑल आउट नहीं हुई। अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के सिर्फ दो विकेट गिरे थे।
  • इस विश्व कप में भारत की तरफ से चार बल्लेबाजों ने सात शतक लगाए। विराट कोहली ने तीन और श्रेयस अय्यर ने दो शतक लगाए। कप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के बल्ले से एक-एक शतक निकले।
  • इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने 11 पारियों में 765 रन बनाए। वहीं, रोहित शर्मा 597 रन के साथ दूसरे स्थान पर रहे। श्रेयस अय्यर ने 530 और लोकेश राहुल ने 452 रन बनाए।
  • इस विश्व कप में सबसे बेहतर औसत भी विराट कोहली का रहा। उन्होंने 95.62 के औसत से रन बनाए। लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा का औसत भी 50 से ज्यादा रहा।
  • विराट ने इस विश्व कप में सबसे ज्यादा छह अर्धशतक लगाए। शुभमन गिल ने चार बार 50 का आंकड़ा पार किया। रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने तीन बार ऐसा किया।
  • इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 68 चौके विराट के बल्ले से निकले। रोहित शर्मा 66 चौकों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। शुभमन गिल ने भी 41 चौके लगाए।
  • रोहित शर्मा ने इस विश्व कप में सबसे ज्यादा 31 छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर 24 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
  • इस विश्व कप में सबसे ज्यादा 24 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। बुमराह ने 20 और जडेजा ने 16 विकेट लिए। कुलदीप को भी 15 विकेट मिले।
  • मोहम्मद शमी ने इस विश्व कप में सबसे बेहतर औसत के साथ गेंदबाजी की। उन्होंने लगभग 11 रन देकर एक विकेट लिया। बुमराह ने 19 रन देकर और जडेजा ने 25 रन देकर एक विकेट लिया।
  • इस टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन स्पेल मोहम्मद शमी ने किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9.5 ओवर में 57 रन देकर सात विकेट झटके। शमी ने श्रीलंका के खिलाफ 18 रन देकर पांच विकेट लिए और न्यूजीलैंड के खिलाफ 54 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। वहीं, रवींद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 33 रन देकर पांच विकेट लिए।
  • इस विश्व कप में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट भी मोहम्मद शमी का रहा। उन्होंने हर 13वीं गेंद पर विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *