अमरीका, इंग्लैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया सहित 41 टीमें लेंगी खो खो विश्वकप में भाग

नई दिल्ली। भारत में जनवरी में होने वाले पहले खो खो विश्व कप में अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड, नीदरलैंड, पोलैंड सहित 41 अंतरराष्ट्रीय टीमें भाग लेंगी। खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और खो खो विश्वकप आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने बताया कि 13 से 19 जनवरी 2025 तक इन्दिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम और नोएडा इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में विश्व भर के छह महाद्वीपों यूरोप,अफ्रीका, ओशिनिया,एशिया ,दक्षिण अमेरिका, उतरी अमेरिका के 24 देशों ने अपनी हिस्सेदारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस विश्वकप में अमेरिका पुरुष टीम भेजेगा जबकि जर्मनी, नीदरलैंड पोलैंड और इंग्लैंड, पुरुष और महिला दोनों वर्गो में हिस्सेदारी लेंगे। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ओशिनिया की टीमें होंगी। ऑस्ट्रेलिया महिला और पुरुष दोनों वर्गो में तथा न्यूजीलैंड केवल महिला वर्ग में ही प्रतिभागी होगा।

दक्षिण अमेरिका महाद्वीप से अर्जेन्टीना पेरू और ब्राजील की टीमें होंगी। अर्जेन्टीना और ब्राजील पुरुष टीम तथा पेरू की पुरुष और महिला दोनों टीमें भेजेगा। इस चैंपियनशिप में अफ्रीकी महाद्वीप से घाना, केन्या, दक्षिण अफ्रीका और युगांडा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। केन्या, दक्षिण अफ्रीका महिला और पुरुष दोनों बर्गों में भाग लेंगे जबकि घाना पुरुष टीम और युगाण्डा का प्रतिनिधित्व मात्र महिला टीम करेगी। एशिया महाद्वीप से मेजबान भारत , बंगलादेश , इंडोनेशिया , मलेशिया , नेपाल ,पाकिस्तान , ईरान ,भूटान , श्रीलंका और दक्षिण कोरिया भाग लेंगे। इंडोनेशिया केवल महिला टीम भेजेगा। अन्य सभी देश महिला और पुरुष दोनों वर्ग में हिस्सेदारी लेंगे।

उन्होंने बताया कि सभी देशो ने अपनी टीमों के आने का कार्यकर्म घोषित कर दिया गया है जिसमे श्रीलंका की टीम सबसे पहले 10 जनवरी को पहुंचेगी। शेष सभी टीमें 11 जनवरी को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। विश्वकप के मुख्य मुकाबलों के लिए टीमों को चार भागों में बांटा जायेगा तथा प्रत्येक ग्रुप के मैच लीग कम नॉक आउट फॉर्मेट में खेले जायेंगे। प्रतेयक ग्रुप की दो टीमों को नॉक आउट स्टेज के माध्यम से खिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में 615 खिलाडी और 125 सपोर्ट स्टाफ हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया की हर टीम में 15 खिलाडी, एक कोच, एक मैनेजर और शेष अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी शामिल होंगे। मेजबान भारत विश्वकप के दौरान सभी टीमों को आवास, ट्रांसपोर्ट और कैटरिंग की मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *