देवीपुरा सौड रूट पर गहरी खाई में गिरी कार
दिल्ली से नैनीताल जा रहे थे कार सवार
नैनीताल। उत्तराखंड मे एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। नैनीताल जिले में दिल्ली नंबर की कार देवीपुरा सौड रूट पर गहरी खाई में गिर गई है। सड़क हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस राहत व बचाव का कार्य कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोटाबाग ब्लॉक के दूरस्थ गांव से नैनीताल जाने वाले रूट पर शुक्रवार देररात दिल्ली रजिस्टर्ड कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। लेकिन, ग्रामीणों को शनिवार दोपहर को सड़क हादसे का पता चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हादसे के वकत कार में पांच लोग सवार थे।
ग्रामीणों ने बचाव कार्य में जुटने में काफी कोशिश लेकिन खाई के काफी गहरा होने की वजह से वे सफल नहीं हो पाए। हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे। ग्रामीणों का कहना है कि हादसे में कार सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू टीम ने शवों को कोटाबाग अस्पताल ले गए। पुलिस की ओर से शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।