नैनीताल में हुए सड़क हादसे में 9 की मौत, 2 घायल

छीड़ाखान-रीठा साहिब मोटर मार्ग पर हुआ हादसा
पिकअप 500 मीटर गहरी खाई में गिरी
पुलिस-एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी

नैनीताल। ओखलकांडा ब्लॉक अंतर्गत छीड़ाखान-रीठा साहिब मोटर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। छीड़ाखान-रीठा साहिब मोटर मार्ग पर हुई दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है। एसएसपी ने 9 लोगों की मौत की पुष्टि की है 2 लोग घायल भी हुए हैं। हादसा तब हुआ जब एक जीप (पिकअप) खाई में गिर गई पुलिस- एसडीआरएफ ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों का रेस्क्यू किया है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। सबसे पहले ग्रामीणों को हादसे का पता चला। इसके बाद दुर्घटना की सूचना नवीन नाम के पीआरडी जवान ने दी।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की जीप में बैठे हुए लोग पास के ही गांव में पीपल पानी में शामिल होने जा रहे थे कि अचानक जीप वाहन अनियंत्रित हो गया जो गहरी खाई में गिर गई। जिसमें बैठे 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है। दो गंभीर रूप से घायल है जिनका उपचार चल रहा है ,जबकि एक सामान्य घायल को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
फिलहाल पुलिस-एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान पूरा हो गया है, सभी शवों का पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम करने की तैयारी चल रही है। फिलहाल प्रशासन भी इस पूरी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं, जो भी उचित मुआवजा प्रशासन के मानकों के अनुरूप होगा, वह मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा। घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण छीड़ाकान मोटर मार्ग पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने बदहाल सड़क के लिए सरकार, प्रशासन और विभाग के लिए नाराजगी जाहिर की है।

धामी ने मृतकों के प्रति जताया शोक

नैनीताल। सड़क हादसे पर सीएम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है। हादसे की वजह वाहन में यात्रियों की अधिक संख्या और बदहाल मोटर मार्ग को बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से खाई में गिरे यात्रियों को बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया।

राज्यपाल ने मृतकों के प्रति जताया दुख
नैनीताल।  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) ने नैनीताल में हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

सड़क हादसे में मारे गए लोगों के नाम
धनी देवी (38) पत्नी रमेश चंद्र पनेरू
तुलसी प्रसाद (38) पुत्र रमेश चंद्र,
रमा देवी (30) पत्नी तुलसी प्रसाद,
तरुण पनेरू (5) पुत्र तुलसी प्रसाद,
देवीदत्त (51) पुत्र ईश्वरी दत्त,
नरेश पनेरू (26) पुत्र पूरन पनेरू,
राजेंद्र पनेरू (5) पुत्र तुलसी प्रसाद,
शिवराज सिंह (25) पुत्र कुंवर सिंह
नरेंद्र सिंह पुत्र कुंवर सिंह

घायलों के नाम
हेम चंद्र पनेरू (46) पुत्र किशानानंद पनेरू
योगेश पनेरू पुत्र तुलसी प्रसाद (9)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *