सूरत क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया, जो आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़ा हुआ था। पुलिस के अधिकारी बताए कि इस गिरफ्तारी के तहत आरोपी का नाम अबु बकर है। आरोपित व्यक्ति के पास फर्जी आधार कार्ड और बांग्लादेशी नागरिकता कार्ड बरामद किए गए हैं।
पुलिस की प्रारंभिक जांच से सामने आया कि यह आरोपी NIA के वांटेड आतंकी हुमायूं खान के संपर्क में था। अबू बकर नामक यह व्यक्ति आठ साल पहले बेनापोल प्वाइंट से भारत की सीमा पार करके आया था।
सूरत क्राइम ब्रांच की डीसीपी रुपल सोलंकी ने इस घटना के मामले को मीडिया को विस्तार से जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास अंग्रेजी और बांग्ला भाषा में जन्म प्रमाण पत्र भी मिले। उसके पास दो मोबाइल थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। जांच के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने अपना नाम बदल लिया है और 2015 से अहमदाबाद में रह रहा है। उसने अवैध तरीके से भारत आया था और यहां आकर फर्जी आधार कार्ड बनाया।
पुलिस मामले की घंभीरता को देखते हुये बारीकी से मामले की जांच कर रही है।