बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने आज 96 वर्ष की आयु में प्रवेश किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राजनेता लाल कृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने उनके घर पहुंचे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ आडवाणी के घर जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने काफी देर तक आडवाणी के घर में समय बिताया. इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ नेता को बधाई दी और आशीर्वाद लिया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल आडवाणी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने उनके घर पहुंचते हैं और उनसे आशीर्वाद लेते हैं.
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर पर लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी, उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हम सबके प्रेरणास्रोत, श्री लालकृष्ण आडवाणीजी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ. भारतीय राजनीति के वे एक प्रमुख स्तंभ रहे हैं और भाजपा संगठन को भी उन्होंने बहुत मज़बूती प्रदान की है. सार्वजनिक जीवन में लंबे समय तक सक्रिय रहे आडवाणीजी का योगदान अप्रतिम है. मैं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य की और दीर्घजीवी होने की कामना करता हूँ.”
वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने ट्विटर पर इस प्रकार लिखा, “आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आडवाणी जी ने अपने अथक परिश्रम और संगठन कौशल से पार्टी को सींचने और कार्यकर्ताओं को गढ़ने का काम किया. भाजपा की स्थापना से लेकर सत्ता तक आने में आडवाणी जी का अतुलनीय योगदान हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा का अक्षुण्ण स्रोत है. ईश्वर से उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ.”
1951 में आडवाणी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा स्थापित जनसंघ से जुड़ा. उसके बाद, 1977 में उन्होंने जनता पार्टी से जुड़ा. वे बीजेपी के संस्थापक सदस्य हैं. आडवाणी ने भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए. उन्होंने आधुनिक भारत में हिन्दुत्व की राजनीति का प्रचार-प्रसार किया. इस प्रयास में उनकी सफलता बहुत हुई. बीजेपी ने 1984 में 2 सीटों की जीत हासिल की, लेकिन हिन्दुत्व के मूढ़नीति से मिले समर्थन के कारण, 2014 में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई.