श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज में पानी की व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 49.02 लाख की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पेयजल पंपिंग का कार्य पूर्ण हो जाने पर मेडिकल कॉलेज को पानी की आपूर्ति अच्छी तरह से सुनिश्चित हो सकेगी। जिससे एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के साथ ही डॉक्टरों एवं कर्मचारियों को किसी प्रकार की पानी की बेहतर व्यवस्था होगी। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने मेडिकल कॉलेज के विकास एवं छात्र, कर्मचारी व डॉक्टरों की सुविधाओं में विशेष पहल करने पर चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री का आभार प्रकट किया। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह सहित तमाम फैकल्टी व छात्र मौजूद थे।