फर्जी मालिक बनवारी लाल बनाकर परवल निवासी सलमान ने किया फर्जीवाड़ा कराई पांच रजिस्ट्रियां

धोखाधड़ी व गैंगस्टर एक्ट के तहत है पहले भी कई मुकदमे 
देहरादून। परवल निवासी सलमान पुत्र असलम ने बड़ा फर्जीवाड़ा कर पांच रजिस्ट्रियां कराकर करोड़ों रुपए डकार लिए। जानकारी के अनुसार मौजा ईस्ट ऑफ टाऊन मै खसरा नंबर 870 मै खातेदार बनवारी लाल पुत्र भरोसी लाल मालिक व स्वामी चले आ रहे हैं क्षेत्र मै रहने वाले भूमाफियाओं सलमान,जाहिद,रहमान ने असली मालिक बनवारी लाल के स्थान पर फर्जी मालिक बनाकर नोएडा निवासी कपिल यादव व उसके साथियों को पांच रजिस्ट्रियां कर करोड़ों रुपए हड़प लिए फर्जीवाड़ा खुला तो असली मालिक बनवारी लाल के भाई रामकिशन ने एक शिकायत पुलिस को दी तो जांच शुरू हुई फर्जीवाड़े की भनक नोएडा निवासी कपिल यादव व उसके साथियों को हुई तो वो भी भौचक रह गए उन्होंने भी पुलिस को अपने साथ हुए फर्जीवाड़े व उनसे करोड़ों रुपए हड़पने की आप बीती सुनाई उधर भूमाफियाओं को भी इस बात की भनक लग गई कि सारा फर्जीवाड़ा अब खुल चुका तो गिरोह मै शामिल सलमान, जाहिद उर्फ भूरा, रहमान, फरार हो गए जानकारी मै आया है कि सलमान निवासी परवल पर पहले भी कई मुकदमे धोखाधड़ी के कई थानों में दर्ज है एवं गैंगस्टर एक्ट भी आरोपी पर लगी हुई है फिलहाल पुलिस की और से सभी आरोपियों की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *