कराची। पाकिस्तान के कराची में एक धार्मिक नेता मौलाना रहीमुल्लाह तारिक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब वह एक धार्मिक सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान हमलावरों ने उनपर तोबड़तोड़ फायरिंग की जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मौलाना तारिक जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर का बेहद करीबी था। पुलिस के अनुसार यह घटना तारगेट किलिंग का मामला प्रतीत होता है।