राजस्थान के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, छात्राओं को स्कूटी, सिलेंडर पर 450 रुपए सब्सिडी

राजस्थान में विधासभा चुनाव के लिए प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सभी राजनीतिक दलों ने जनता को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महिला सुरक्षा को अहम स्थान दिया है। भाजपा ने संकल्प पत्र में प्रत्येक जिला में महिला थाना से लेकर छात्राओं को स्कूटी देने का वादा किया है। वहीं, कम कीमत में रसोई गैस उपलब्ध कराने की भी बात कही गई है।

संकल्प पत्र में भाजपा ने किए ये बड़े वादे-

  • महिलाओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
  • थाने में महिला डेस्क होगा। सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन करेंगे।
  • लाडो प्रोत्साहन योजना को शुरू की जाएगी जिसके अंतर्गत हर बच्ची के जन्म पर 2 लाख का बॉन्ड मिलेगा।
  • 12वीं पास छात्राओं को स्कूटी
  • लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • गैस सिलेंडर पर 450 रुपए की सब्सिडी
  • आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को 1200 रुपए
  • मातृत्व वंदना योजना के तहत महिलाओं को दिए जा रहे 5 हजार रुपए को बढ़ाकर 8 हजार रुपए किया जाएगा।
  • गेंहू की उपज को प्रति क्विंटल 2,700 रुपए में खरीदा जाएगा और एमएसपी के ऊपर बोनस दिया जाएगा।
  • एम्स और आईआईटी की तर्ज पर हर डिविजन पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
  • पेपर लीक की जांच के लिए SIT का गठन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *