भारी मात्रा में हेरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। नशा तस्करी में लिप्त दो लोगों को एसटीएफ व पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 151 ग्राम स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद की गयी है। वहीं थाना नेहरूकालोनी पुलिस ने भी एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 14.83 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह एक सूचना के बाद एसटीएफ व थाना रायवाला पुलिस द्वारा क्षेत्र में संयुक्त चौकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संयुक्त टीम को प्रतीत नगर क्षेत्र रायवाला में एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार आती हुई दिखायी दी। टीम द्वारा जब उसे रोका गया तो उसमें दो व्यक्ति सवार मिले। जिनकी तलाशी के दौरान उनके पास से 151 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम ऐजाद खान पुत्र नवाब खान निवासी ग्राम सेमरा बनविनपुर सहसवान थाना मुजरिया जिला बदायूं उत्तर प्रदेश हाल पता आजाद कॉलोनी पटेलनगर, देहरादून तथा नूरआलम पुत्र तमन्ना अली निवासी आर्यनगर लेन नम्बर 4 थाना डालनवाला जनपद देहरादून बताया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश किया जहंा से उन्हे जेल भेज दिया गया है। बरामद हेरोइन की कीमत 45 लाख रूपये बतायी जा रही है।वहीं दूसरी ओर थाना नेहरु कॉलोनी पुलिस ने तलाशी के दौरान एक नशा तस्कर मोहम्मद अली पुत्र आबिद हुसैन को 14.83 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *