दिल्ली। ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के जुड़वा बच्चे कृष्ण और आदित्य का 19 नवंबर को पहले बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया। ईशा अंबानी ने इस खास दिन के लिए बेहद आलीशान पार्टी होस्ट की थी, जिसमें बी टाउन के तमाम सितारों ने शिरकत की।
इस पार्टी में किंग खान यानी कि शाह रुख खान भी पहुंचे। उन्होंने ईशा और आनंद को बच्चों के पहले बर्थडे के लिए बधाई दी। इसी के साथ पार्टी से उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें कभी ना देखे गए अवतार में देखा जा सकता है।
शाह रुख ने सांप के साथ दिया पोज
दरअसल, वायरल वीडियो में किंग खान को कुछ ऐसा करते देखा जा सकता है, जिसकी उनके फैंस ने कल्पना नहीं की होगी। शाह रुख पार्टी एन्जॉय कर रहे हैं और अनंत अंबानी उन्हें सांप पकड़ा देते हैं। जब ऐसा करते हैं तो राधिका मर्चेंट भी सामने होती हैं। हालांकि, शाह रुख तो किंग खान हैं। वह भी सांप को पकड़ लेते हैं। वहीं, दूसरा सांप उनके गर्दन पर रख दिया जाता है। किंग खान ने भी सांपों के साथ खूब पोज दिए।