खेल का महत्व संघर्ष में है, जय अथवा पराजय में नहीं: कुलदीप

गुप्तकाशी के हयूण में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट संपंन
उत्सव फ्रेंड्स क्लब नाला ने नारायणकोटी की टीम को 9 विकेट से किया पराजित,
रुद्रप्रयाग। नगर पंचायत गुप्तकाशी के अंतर्गत हयूण में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच उत्सव फ्रेंड्स क्लब नाला ने नारायणकोटी की टीम को 9 विकेट से हराकर जीत लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप सिंह रावत ने कहा कि खेल का महत्व संघर्ष में है, जय अथवा पराजय में नहीं। उन्होंने कहा कि इन्हीं छोटे-छोटे मंचों के माध्यम से युवाओं की प्रतिभाएं निखरती हैं।
विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता त्रिभुवन चौहान ने कहा कि शिक्षा के इतर समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए। अति विशिष्ट अतिथि आकाशवाणी की वाचिक उपासना सेमवाल ने कहा युवाओं की ऊर्जा इस तरह के सकारात्मक खेलकूद में लगनी चाहिए। आज की युवा पीढ़ी मोबाइल में गेम खेलने में जाया कर रही है। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में नारायणकोटी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 33 रन ही बना पाई, जबकि पांचवें ओवर में ही एक विकेट गंवाकर उत्सव फ्रेंड्स क्लब नाला ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। मैन ऑफ द सीरीज जहां नीरज शाह रहे, वहीं फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच जतिन पंवार रहे। बेस्ट बॉलर का खिताब जहां 13 विकेट लेने वाले सुनील नेगी को मिला, वहीं बेस्ट बैट्समैन का किताब सुमित पुजारी को मिला। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 71 हजार तथा उप विजेता को 35 हजार का नगद इनाम और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र भंडारी, सभासद मातबर सिंह, आयोजक योगेंद्र सजवाण, विशेश्वर सेमवाल, वेंकटरमन, सुरेंद्र सिंह, आनंद सिंह, सुभाष सेमवाल विजय आनंद समेत सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *