केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिंडन एयरबेस पर भारतीय वायुसेना को पहला सी-295 MW ट्रांसपोर्ट विमान सौंपा। इस महत्वपूर्ण घटना के मौके पर उत्तर प्रदेश के हिंडन गाजियाबाद में आज (25 सितंबर) भारतीय ड्रोन क्षमता का प्रदर्शन भी हो रहा है। एयर फोर्स द्वारा संचालित इस प्रदर्शन का नाम ‘भारत ड्रोन शक्ति-2023’ है, और इसका उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया है। इस अवसर पर एयर फोर्स के सर्वोच्च अधिकारी, वीआर चौधरी भी उपस्थित थे।
राजनाथ सिंह ने सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान को आधिकारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल किया है, जिससे ‘मेक इन इंडिया’ को मजबूती मिलेगी। इस घटना का वीडियो न्यूज़ एजेंसी ANI ने साझा किया है, जिसमें दिखाया गया है कि राजनाथ सिंह ने वैदिक रीति रिवाज़ के साथ मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाया और रक्षासूत्र भी बांधा।
यह सी-295 ट्रांसपोर्ट विमान बीते बुधवार (20 सितंबर) को ही भारत पहुंचा था, और इसे वडोदरा के वायुसेना स्टेशन पर उतारा गया था। इस विमान की खरीदी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस, एक यूरोपियन कंपनी से की गई थी, और इसकी डिलीवरी स्पेन में हुई थी। इस कार्य के लिए भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने स्पेन का दौरा किया था।
भारत ड्रोन शक्ति-2023 प्रदर्शनी में लगभग 75 स्टार्टअप और कॉर्पोरेट कंपनियाँ भागीदारी करेंगी, जिसमें केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, सार्वजनिक और निजी उद्योग, सशस्त्र बल, अर्ध-सैन्य बल और विदेशी प्रतिनिधियाँ शामिल होंगी। इसके माध्यम से लगभग 5,000 लोग एक साथ आएंगे।
इसके साथ ही, हाल ही में कश्मीर के अनंतनाग में सेना ने आतंकी समूहों को घेर लिया और उन्हें सफलतापूर्वक नष्ट किया। आतंकियों ने आर्मी से बचने के लिए पहाड़ों की गुफाओं में छिपे थे, और इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए भारतीय सेना ने टोही ड्रोन का उपयोग किया था। इस ड्रोन के माध्यम से पूरे ऑपरेशन की निगरानी की गई थी।