दंतेवाडा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र में माओवादी नक्सलियों ने एक डामर प्लांट में आगजनी करते हुए 14 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन ने बताया कि भांसी थाना क्षेत्र के दो किलोमीटर दूर डामर पलांट में कल देर रात हथियारबंद नकसली पहुंचे। डामर प्लांट में लगे चौदह वाहनों को आग लगा दी। इन वाहनों में 4 हाइवा, 2 शिफ्टर, 2 पानीटंकी, एक मिक्सर, एक एग्जाक्स, एक पिकअप और तीन हाइड्रा शामिल हैं। श्री बर्मन ने बताया कि घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है, जहां जवानों द्वारा इलाके में सर्चिंग की जा रही है।