मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान, आलिया भट्ट को अपना ‘रोल मॉडल’ मानती हैं। सुहाना खान फिल्म ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग के साथ सिंगिग डेब्यू भी करेंगी। सुहाना खान ने आलिया भट्ट की तारीफ करते हुए उन्हें अपना रोल मॉडल बताया है। ‘द आर्चीज’ फिल्म की कहानी कॉमिक बुक कैरेक्टर आर्ची एंड्रयूज और उसके दोस्तों पर आधारित है। ‘द आर्चीज’ 07 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ‘द आर्चीज’ शरद देवराजन और रीमा कागती द्वारा टाइगर बेबी और ग्राफिक इंडिया के बैनर तले बनाई गई है।