भोपाल। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में भारतीय जनता पार्टी को वोट करने पर परिवार के सदस्यों द्वारा प्रताड़ित समीना बी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास बुलाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार समीना बी ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से आज मुलाकात की। समीना बी अपने बच्चों के साथ सीएम हाउस पहुंची थी। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को जानकारी प्राप्त हुई थी कि भाजपा को वोट देने पर समीना बी के साथ परिवार के सदस्यों द्वारा मारपीट की गई है। इसके बाद शिवराज चौहान ने समीना बी को मुख्यमंत्री निवास बुलाकर चर्चा की। उन्होंने महिला को सुरक्षा और सम्मान देने को लेकर आश्वस्त किया।
इस मुलाकात के बाद श्री चौहान ने एक्स पर पोस्ट किया, ”मजबूत लोकतंत्र के लिए भाजपा को अपना मत देने पर मेरी एक बहन को उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर उचित कार्रवाई करने को कहा है। इसके साथ ही पीड़ित बहन को पूरी सुरक्षा व आर्थिक मदद भी दी जाएगी। मेरी बहन, तुम किसी बात की चिंता मत करना, तुम्हारा भाई सदैव तुम्हारे साथ है।”