जन शिकायतों के प्रति ईमानदारी से करें कार्य: सुमन

सचिव उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम
14 शिकायतें दर्ज, 5 का मौके पर निस्तारण,
अधिकारियों को दिए शेष समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश,
रुद्रप्रयाग। सचिव उत्तराखंड शासन विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 14 शिकायतें दर्ज की गई, इनमें पांच शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
जनता मिलन कार्यक्रम में विकासखंड जखोली के नाग गांव निवासी प्रेम सिंह ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि उनकी पत्नी श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक थी, जिनकी वर्ष 2021 में मृत्यु हो गई। लेकिन सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद भी उन्हें अभी तक बीमा धनराशि उपलब्ध नहीं कराई गई है। बाड़व गांव के धनंजय सिंह की शिकायत थी कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाड़व के लिए उनके पिता द्वारा 9 नाली जमीन दी गई और इसके बाद शासन-प्रशासन ने उन्हें सेवा में समायोजित करने के लिए आश्वासन दिया, मगर अभी तक उन्हें सेवायोजित नहीं किया गया है। स्यूंड गांव के प्रकाश चंद्र सेमवाल ने सारी, चोपड़ा व सतेराखाल से होकर जाने वाली हाईटेंशन तारों के बिछने से विद्युत कटौती व उनके सोलर प्लांट उत्पादन कम होने की समस्या से अवगत कराया। लदोली गांव की सलोचना देवी ने विधवा व अमसारी निवासी पिंकी देवी ने विकलांग पेंशन लगाने की मांग की। भगवान सिंह, हरेंद्र सिंह, सुरेश लाल, मोहम्मद अख्तर नजीर अहमद व आरिफ अली ने बेलनी पुल के समीप उनकी दुकानें हटाने से आर्थिकी का संकट आने जबकि अगस्त्यमुनि के राजेंद्र सिंह ने बीते सितंबर से अभी तक जन्म प्रमाण-पत्र न बनने की समस्या से अवगत कराया।
सचिव उत्तराखण्ड ने कहा कि जन शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाए। साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर भी अधिकारी जनता की समस्याओं को सुने। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारियों का दायित्व है कि वे जन समस्याओं के प्रति ईमानदारी से कार्य करें। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने प्राप्त शिकायतों में पांच शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कराया, जबकि शेष समस्याओं के यथाशीघ्र निराकरण करने को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल, परियोजना निदेशक विमल कुमार, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे, अधिशासी अभियंता जल निगम नवल कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चैधरी, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल, परियोजना अधिकारी उरेड़ा राहुल पंत सहित उद्योग, मत्स्य, सिंचाई, लोनिवि, पीएमजीएसवाई सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *