उधमसिंहनगर पुलिस मुस्तैदी से मात्र 15 घंटे में हुआ रुद्रपुर हत्याकांड का खुलासा

सुपुर्द कमाल हसन द्वारा दर्ज किए गए वादी की तहरीर के आधार पर, थाना हाजा, ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर थाना में मुकदमा अपराध संख्या- 542/2023 धारा 302/392 के तहत शक्ति पुत्र विजय कुमार, जो की कीरतपुर रुद्रपुर थाना के निवासी हैं, के खिलाफ तफ्तीशी पंजीकृत किया गया है। इस मामले में उच्चाधिकारियों ने अब तक की प्राप्त जानकारी के आधार पर सुपुर्द कमाल हसन को सुपुर्द किया है।

इस घटना के बाद, ऊधम सिंह नगर के जिला पुलिस अधीक्षक, रुद्रपुर के पुलिस अधीक्षक, और रुद्रपुर के क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न टीमें गठित की गई हैं ताकि घटना में संलिप्त व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार किया जा सके।

अभियुक्त शक्ति कुमार, जो कीरतपुर रुद्रपुर थाना के निवासी हैं, को प्रीत बिहार फेस-2 बरादरी रोड, रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से कब्जे में मृतक अरुण कुमार के मोबाइल फोन, जिसका मॉडल आसमानी VIVO Y 22 है, बरामद किया गया है।

अभियुक्त के खिलाफ लड़ा जा रहा अपराध धारा 411 (वाहन चोरी) और धारा 302/392 (दरार में घुसपैठ/लूट) के तहत बढ़ोत्तरी की गई है।

जब अभियुक्त से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि वह लालच में आकर बदले की नियत से अरुण कुमार को बेस बाल के डंडे से मार दिया, जिससे अरुण ज़मीन पर गिर गए और छटपटाते हुए बचाओ की आवाज देने लगे। अभियुक्त ने फिर अरुण कुमार को पुनः बेस बाल के डंडे से लगातार 20-25 बार प्रहार किया, जिससे अरुण कुमार की मौके पर मौके पर मौके पर मृत्यु हो गई।

मृतक अरुण कुमार की जेब से मोबाइल फोन निकालकर और मृतक की मोटर साइकिल को लूटकर, अभियुक्त द्वारा फरार हो गया। इस प्रकार, अभियुक्त द्वारा अरुण कुमार पुत्र अमित कुमार, जो सुभाषनगर डिबडिबा थाना, बिलासपुर जिले, रामपुर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, के सिर पर अनेक बार वार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *