मोहाली।मोहाली की एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा वीरवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई , गोल्डी बराड़ गैंग के टॉप ऑपरेटिव गुर्गे विक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स के लिए ये बड़ी कामयाबी है। विक्रमजीत सिंह पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में फिरौती, लूटपाट, हत्या, हत्या के प्रयास और यूएपीए जैसे 20 से अधिक मामले शामिल हैं।
ड्रग स्मगलरों के साथ सीधे संपर्क में था विक्रमजीत
इस संबंध में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने वीडियो जारी कर जानकारी दी है। डीजीपी ने बताया कि विक्रमजीत सिंह के ड्रग स्मगलरों और कई एजेंसियों के साथ सीधे संपर्क हैं। वर्ष 2018 में राजस्थान के श्री गंगानगर में अंकित भाधु ने जॉर्डन की हत्या करवाई थी उस में भी विक्रमजीत सिंह का हाथ था। आज हुई गिरफ्तारी के बाद इस के कब्जे से पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर कार , 30 बोर की चाईना पिस्टिल, 8 कारतूस बरामद किये हैं।
मोहाली से गिरफ्तार हुआ विक्रमजीत
मोहाली की एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स के डीएसपी बिक्रम सिंह ने बताया कि विक्रमजीत को सेक्टर 91 मोहाली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को अपने मुखबिरों से सूचना मिली थी कि विक्रमजीत किसी घटना को अंजाम देने सेक्टर 91 में आया हुआ है, तभी ट्रैप लगा कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी ने बताया कि इसे आज कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जायेगा। मोहाली में इस ने कई घटनाओं को अंजाम देना था। अब रिमांड में इसे से इन सभी घटनाओं के बारे में पूछताछ की जाएगी।