बदायूं : पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 109 केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। यहां प्रत्येक केंद्र पर 330 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एक स्कूल में यदि संख्या 330 से अधिक है तो उस केंद्र को दो ब्लाकों में बांटा जाएगा और इसके लिए अलग-अलग पर्यवेक्षक तैनात होंगे। डीआईओएस ने ऐसे स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से तत्काल पर्यवेक्षकों से जुड़े सहमति पत्र भरकर ईमेल पर उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं। जिले में ये परीक्षा 16 फरवरी को होगी।
बनाए गए हैं 109 परीक्षा केंद्र
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार ने जिले के प्रधानाचार्यों और केंद्र व्यवस्थापकों को पत्र भेजकर जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस की परीक्षा आगामी 16 फरवरी को कराई जानी है। इस संबंध में परीक्षा केंद्रों से सहमति प्रपत्र भरवाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके आधार पर जिले में 109 परीक्षा केंद्र बना दिए गए हैं।
पत्र में उन्होंने दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि यदि किसी विद्यालय की क्षमता 330 अभ्यर्थी प्रति केंद्र से अधिक है तो उस मानक के अनुसार 600 अभ्यर्थियों के लिए विद्यालय को दो ब्लाकों में विभाजित कर दो परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं। इसके लिए दो पर्यवेक्षक ब्लाकवार बनेंगे। पर्यवेक्षक बनाने के लिए सहमति पत्र उपलब्ध करा दिए जाएं। उन्होंने बताया कि भर्ती बोर्ड से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले में इस परीक्षा में 36,822 अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।