पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, और मनजोत सिंह की कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। दर्शकों ने इस फिल्म को खूबसुरती से स्वागत किया है और इसका पसंदीदा बना दिया है। फिल्म के तीसरे दिन के आगमन के साथ ही इसने जबरदस्त कमाई कर ली है। हालांकि, इसी समय ‘द वैक्सीन वॉर’ नामक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पा रही है।
कमाई की रिपोर्ट के अनुसार, ‘फुकरे 3’ को रविवार के वीकेंड पर भी बड़ा उत्सव मिलने के संकेत हैं। सैकनिल्क के अनुसार, इस फिल्म का रविवार को भी बड़ा कलेक्शन हो सकता है। यह फिल्म आज 13-14 करोड़ के आसपास की कमाई कर सकती है, और अगर ये आंकड़ा सही है, तो ‘फुकरे 3’ चार दिनों में ही 40-50 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लेगी।
अब बात करते हैं विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की, तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खराब परफॉर्म कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने अब तक केवल 4 करोड़ कमाए हैं। पहले दिन 85 लाख और दूसरे दिन 90 लाख की कमाई के बाद, तीसरे दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ की कमाई की है। इससे फिल्म का कुल कलेक्शन 3.25 करोड़ हो गया है।