अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोला

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में बुधवार को कांग्रेस ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए ऋषिकुल चौराहे से न्याय यात्रा निकाली। न्याय यात्रा आर्यनगर पर समाप्त हुई। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा आज इतना समय बीत जाने के बावजूद भी उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिला है। अब तक वीआईपी का नाम भी सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस सड़कों पर उतरी है। उन्होंने कहा आने वाले समय में इस आंदोलन को उग्र किया जाएगा।
कांग्रेसी नेता विमला पांडे ने कहा जहां भी बेटी और महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार होता है वहां कोई ना कोई बीजेपी से जुड़ा शख्स इस तरह के कृत्यों में जरूर सम्मिलित होता है। अंकिता भंडारी केस में भी यही हुआ। उन्होंने कहा भाजपा के एक वीआईपी का नाम छुपाने के लिए अब तक अंकिता को न्याय नहीं मिल पाया है। जिसके कारण कांग्रेस को अब सड़कों पर उतरना पड़ा है।
विमला पांडे ने कहा जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलेगा तब तक कांग्रेस लगातार प्रदर्शन करती रहेगी। विमला पांडे ने कहा भाजपा की करनी और कथनी में बहुत अंतर है। बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के समय में ही बेटियों के साथ इस तरह के कृत्य होते हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस पूरी ताकत से इस मामले में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *