चंडीगढ़।पंजाब के होशियारपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिले के दसूहा के पास ट्रक और कार में सीधी टक्कर हो गई। हादसे इतना बड़ा रहा कि तुरंत बाद कार में आग लग गई। जानकारी के अनुसार इस हादसे में कार सवार चार लोग जिंदा जल गए हैं।
वहीं अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। आग इतनी बड़ी थी कि आस पास के लोगों द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के प्रयास किए गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है।