लक्ष्मणपुर। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीरबल ढकवा के टिकुरी में शुक्रवार को उस खबर से दहशत फैल गयी जब गांव के लोगों ने वहा बस्ती से कुछ दूरी पर एक कब्र खोदी हुई देखी। जबकि वहां किसी की मौत भी नहीं हुई है।
कब्र खोदे जाने की सूचना जंगल सहित पूरे प्रतापगढ़ में आग की तरह फैल गयी।
थोड़ी ही देर में वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए ।मौको पर जो कब्र मिली वह इस्लामिक रीति रिवाज़ के मुताबिक उत्तर दक्षिण दिशा में लगभग 4 फिट चौड़ी और करीब 6 फिट लम्बी एक कब्र खोदी हुई देखी गयी है।
आस पास में न कोई मैय्यत (मृत्यु) हुयी तब कब्र क्यों और किस लिऐ खोदी गयी है इसको लेकर गांव सहित पूरे इलाके में डर का महौल बना है कही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मंसूबे तो ऐसा नही किया गया था।
तरह तरह की अफवाहें और अनुमान से लोगों में डर और भय का महौल बना है।
चश्मदीद ग्राम प्रधान इमरान खांन और अधिवक्ता परवेज खांन से हमारे संवाददाता ने बात की और जाना कि किस तरह क्षेत्र में लोग इसे बड़ी घटना की तरह देख रहें है, इससे भय का महौल भी लगातार बना हुआ है…