अक्तूबर महीने के प्रारंभ में, लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के पवित्र धाम का दर्शन किया। शनिवार को, केदारनाथ यात्रा ने नए रिकॉर्ड को स्थापित किया है। इस साल तक, 15.70 लाख से ज्यादा भक्त इस पवित्र स्थल पर पहुँच चुके हैं।
केदारनाथ में, इन दिनों भक्तों की भारी भीड़ है। नवंबर के पहले सप्ताह में ही, लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए हैं। इस वर्ष के साथ ही, यात्री संख्या ने पिछले साल के रिकॉर्ड को भी पार कर दिया है। पिछले साल, 15.63 लाख श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुँचे थे। अब भी, धाम के कपाट बंद होने में 40 दिन शेष हैं।
ऐसे में, इस वर्ष के अंत तक दर्शनार्थियों की संख्या 20 लाख को पार कर सकती है। यात्रा 25 अप्रैल को शुरू हुई थी, और बारिश के कारण जुलाई और अगस्त में यात्रा में कमी आई थी, लेकिन सितंबर से यात्रा ने फिर से तेजी पकड़ ली है।
श्री केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ, योगेंद्र सिंह, और कार्यधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने बताया है कि 20 सितंबर से यात्री संख्या में रोज वृद्धि हो रही है। सुबह के तीन बजे से ही, मंदिर परिसर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ जुटने लगी है ।