बड़ौत।रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने छपरौली क्षेत्र में शक्ति रथ पर सवार होकर रोड शो निकाला और रालोद-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी डा. राजकुमार सांगवान के समर्थन में वोट मांगे। इस दौरान शक्ति रथ में लोहे की एंगल से उनका हाथ चोटिल हो गया, जिसके बाद उन्होंने उपचार कराया।
रास्ते में ही बुलाया गया डॉक्टर
जयन्त चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ लोयन मलकपुर गांव से रोड शो निकाला। वह सिनौली, आदर्श नंगला, चांदनहेड़ी, छपरौली, कुरड़ी, टांडा, लूंब, तुगाना, रमाला आदि गांव होते हुए बड़ौत पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह उनका फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों से स्वागत हुआ। छपरौली कस्बे में उन्होंने पुस्तकालय में स्व. चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए। आदर्श नंगला गांव में शक्ति रथ में लोहे की एंगल में उनका हाथ चोटिल हो गया। रास्ते में ही डाक्टर को बुलाकर शक्ति रथ में उनके हाथ का उपचार कराया।