यूपी की 10 सीटों पर तीसरे चरण में 57.34 प्रतिशत मतदान, यहां जानिए कहां-कितने पड़े वोट

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही 100 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। प्रदेश में तीसरे चरण की सभी दस सीटों पर 57.34 प्रतिशत औसत मतदान हुआ। यह पहले चरण की वोटिंग की तुलना में करीब 3.77 प्रतिशत कम है, जबकि दूसरे चरण की तुलना में 2.15 प्रतिशत अधिक है।

19 अप्रैल को प्रथम चरण के चुनाव में 61.11 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 55.19 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। वहीं, वर्ष 2019 की तुलना में भी इस बार 2.45 प्रतिशत कम वोट पड़े। पिछले आम चुनाव में इन सीटों पर 59.79 प्रतिशत वोट पड़े थे।

सबसे कम आगरा में पड़े वोट

तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए। संभल में सर्वाधिक 62.81 प्रतिशत और आगरा में सबसे कम 53.99 प्रतिशत वोट पड़े।

छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो सभी दस सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इस दौरान मिली शिकायतों के आधार पर 48 बैलेट यूनिट, 48 कंट्रोल यूनिट और 152 वीवीपैट को बदला गया। दूसरे चरण के चुनाव में 17278 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *