प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुँचे उत्तराखंड, पार्वती कुंड की पूजा के साथ किए कैलाश व्यू प्वॉइंट से आदि-कैलाश के किए दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के एक-दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ पहुंच गए हैं, जहां सीएम धामी ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री यहां पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे और पिथौरागढ़ में लगभग 4,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने इस दौरे को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है।

उन्होंने लिखा, “देवभूमि उत्तराखंड के जन-जन के कल्याण और राज्य के तेज विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसे और गति देने के लिए पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा। यहां के गुंजी गांव में लोगों से संवाद का सुअवसर भी मिलेगा। अपने इस दौरे में आध्यात्मिक महत्त्व के पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजन की भी उत्सुकता से प्रतीक्षा है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार की सुबह हेलीकॉप्टर से आदि कैलाश पहुंचे। प्रधानमंत्री का बेस कैंप में सेना के अधिकारियों ने स्वागत किया। बेस कैंप से प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से पार्वती सरोवर स्थित शिव मंदिर पहुंचे। यहां पर रंगा समाज के लोगों ने पीएम को पारंपरिक परिधान रंगा व्यंथला पहनाया।

पुजारी ने प्रधानमंत्री को टीका लगाया। इसके बाद उन्होंने मंदिर में शंख ध्वनि कर पूजा अर्चना की। डमरू बजाकर भगवान शिव की आराधना की। इसके बाद व्यू प्वाइंट से आदि कैलाश की भव्यता के दर्शन किए। उन्होंने यहां पर बनाए गए ध्यान स्थल से ध्यान भी लगाया। इसके बाद गुंजी के लिए रवाना हुए। पीएम गुंजी में वहाँ के लोगों से बातचीत करेंगे और स्टाल का निरीक्षण करेंगे।

प्रधानमंत्री द्वारा सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों के साथ बातचीत की जाएगी। प्रधानमंत्री दोपहर के आसपास 12 बजे अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर पहुंचेंगे, जहां वे जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे। जागेश्वर धाम लगभग 6,200 फुट की ऊंचाई पर स्थित है और वहां लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं।

उसके बाद, प्रधानमंत्री अपराहन के करीब 2:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, जहां उन्हें ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी लगभग 4,200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण, और शिलान्यास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *