देहरादून। देश में आईपीएल का मैच चल रहा है जिस पर जमकर सट्टा लगाया जा रहा है। आईपीएल की तर्ज पर ही देहरादून में कबूतर उड़ाकर खूब सट्टा लगाया जा रहा है और इस कार्य को अंजाम छोटू नाम का व्यक्ति इस काम को अंजाम दे रहा है। हालांकि कबूतरबाजी में प्रतिभाग करने के लिए जो कबूतर उड़ाएगा उसे लिए 5100 रुपये एंट्री फीस रखी गई है लेकिन जो इसके पीछे खेल खेला जा रहा है उसे पूरा गोपनीय रखा गया है।
राजधानी देहरादून के कांवली में कबूतरबाजी पर सट्टे लगाने का नए कारनामें को अंजाम दिया जा रहा है। जिसको लेकर 15 मई केा प्रतियोगिता रखी गई है लेकिन इस प्रतियोगिता के नाम पर मोटा सट्टा लगाया जा रहा है। जिसके लिए राजधानी के कई कबूतरबाज प्रतिभगा कर रहे है। प्रतिभगा करने वालों में भवानी सिह, परवेज, शिबु, इरशाद अहमद, अबरार अहमद, बबलू, भाटु, इन्तजार, नफीस, टिंकु, छोटू, गुलशेर, सोनू, सादिर व शकिर आदि शामिल रहे। अगर सूत्रों की माने तो इस कबूतरबाजी पर लाखों रूपये का सट्टा लगाया जा रहा है।
कबूतरों को दी जा रही पाकिस्तानी ड्रग्स
देहरादून। कबूतरबाजी करने वाले ने केवल सट्टा लगा रहे है वह कबूतरों के जीवन से भी खिलाड़ कर रहे हैं। वह कबूतरों को ज्यादा देर तक उड़ाने के लिए ड्रग्स दे रहे है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जो ड्रग्स कबूतरों को दी जा रही है वह पाकिस्तान से आती है और यह ड्रग्स पाकिस्तान से यहां तक कैसे पहुंच गई है।