तरनतारन। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने विधानसभा हलका खडूर साहिब में पार्टी प्रत्याशी विरसा सिंह वल्टोहा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।
पूर्व विधायक रविंदर सिंह ब्रह्मपुरा द्वारा आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सुखबीर बादल ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे अमृतपाल की मंशा पर संदेह जताते हुए कहा कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के पीछे केंद्रीय एजेंसियां काम कर रही है।