हमीरपुर।कारोबार में नुकसान से आहत भाजपा नेता की पत्नी ने रविवार की दोपहर नींद की 25 गोलियां खा लीं। जिससे महिला की हालत बिगड़ गई। जिसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। सदर कोतवाली के रमेड़ी मुहल्ला निवासी 34 वर्षीय नीतू सिंह पत्नी कीरत सिंह ने कारोबार में नुकसान से परेशान होकर रविवार की दोपहर नींद की 25 गोलियां खा लीं।
एक करोड़ की लागत से कारोबार किया था शुरू
जिला अस्पताल में मौजूद नीतू के पति ने बताया कि वर्ष 2017 में उसकी पत्नी ने करीब एक करोड़ की लागत से उरई में श्री गौड़ बाबा हाईटेक नर्सरी के नाम से फर्म का संचालन किया था। इस नर्सरी से तैयार खीरे को फारेन बिक्री के लिए भेजा जाता था। लेकिन कोरोना काल से कारोबार ठप हो गया और करीब 80 लाख का नुकसान हो गया।