बटाला। शहर के मुर्गी मोहल्ला में रविवार देर शाम स्कार्पियो गाड़ी चला रहे एक नाबालिग ने मंदिर से लौट रहे मां-बेटे को कुचल दिया। जिस दौरान मां बुरी तरह से घायल हो गई जबकि उसका करीब तीन साल के बेटे की मौत हो गई। फिलहाल थाना सिविल लाइन पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मंदिर से वापस लौटते वक्त हुआ हादसा
फड़फड़ाते होंठों से दिल चीरने वाले रूदन भरी आवाज में मां मोनी देवी ने बताया कि वह उसके तीन बार ऑपरेशन से बच्चे हुए लेकिन वह जन्म से ही मरे पैदा हुए थे। अब चौथी बार शुभम पैदा हुआ था। जिस कारण परिवार में बहुत खुशी थी और बड़े प्यार दुलार से उसे पाला जा रहा था। रविवार रात को वह मंदिर से अपने बेटे शुभम के साथ माथा टेक कर वापस आ रही थी। इसी दौरान एक स्कार्पियो गाड़ी तेज रफ्तार से आई और मां-बेटा दोनों पर चढ़ गई। जिस कारण वह दोनों घायल हो गए।