सोनभद्र। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात राजकीय रेलवे पुलिस ने एक व्यक्ति के बैग से जो सामान बरामद किया उससे खलबली मची हुई है। युवक के बैग में भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है, जिसकी जांच के लिए जनपद के आयकर अधिकारी को सूचना दी गई। आयकर विभाग के नोडल अधिकारी ने जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की बात कही है।
यह है पूरा मामला
रविवार की रात सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश के बैढ़न का रहने वाला युवक सूरज कुमार रेलवे स्टेशन पहुंचा। इस दौरान राजकीय रेलवे पुलिस सभी यात्रियों के बैग की जांच कर रही थी। जांच के दौरान सूरज कुमार के बैग से 36 लाख रुपये बरामद हुए। इतनी मात्रा में कैश मिलने पर जीआरपी के जवान दंग रह गए।