फतेहगढ़ साहिब। लोकसभा क्षेत्र फतेहगढ़ साहिब के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरप्रीत सिंह जीपी की पत्नी गुरप्रीत कौर रायकोट से खन्ना की तरफ आते हुए सड़क हादसे का शिकार हो गईं। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार प्रत्याशी की पत्नी गुरप्रीत कौर रायकोट से चुनाव प्रचार कर वापस खन्ना की ओर जा रही थीं तभी रास्ते में उनकी गाड़ी पलट गई।
गाड़ी पलटने के कारण कार में सवार गुरप्रीत कौर और उनके साथ सुरक्षा कर्मी और ड्राइवर जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए खन्ना के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
गुरप्रीत कौर के हाथ में फ्रैक्चर आया
मिली जानकारी के अनुसार गुरप्रीत कौर के हाथ में फ्रैक्चर आया है। पत्नी के सड़क हादसे में चोटिल होने के बाद गुरप्रीत सिंह जीपी ने रविवार शाम के प्रचार कार्यक्रम रद्द कर पत्नी की देखरेख के लिये उनके पास रहे। सोमवार को जीपी का प्रचार करने के लिये राज्य सभा सदस्य राघव चढ्डा पहुंच रहे हैं। राघव चढ्डा पायल और खन्ना में गुरप्रीत जीपी के लिये चुनाव प्रचार करेंगे।