यूएनएफसीसीसी की आरकॉय कांफ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे यूपी बागपत के अमन कुमार

बड़ौत/बागपत। रीजनल कांफ्रेंस ऑफ यूथ (आरकॉय) एशिया एंड पैसिफिक 2023 में विभिन्न देशों के युवा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे है जिसमें उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के अमन कुमार को भारत देश के युवाओं का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन योंगो और यूएनएफसीसीसी द्वारा किया जा रहा है।

यूएई में प्रस्तावित कॉप 28 कांफ्रेंस के चर्चा बिंदुओं एवं प्राथमिकताओं को तैयार करने में देंगे योगदान

वार्ता में अमन कुमार ने बताया कि कांफ्रेंस में एशिया पैसिफिक देशों के युवा प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने संबंधी नीतियों के निर्माण पर चर्चा करेंगे।

यह चार दिवसीय कांफ्रेंस 8 नवंबर से 12 नवम्बर तक मलेशिया के जोहर बहरु शहर में होगी। कांफ्रेंस के निष्कर्ष बिंदुओं को यूएई में आयोजित हो रही कॉप 28 कांफ्रेंस के चर्चा बिंदुओं में शामिल किया जाएगा जिसपर पीएम नरेंद्र मोदी सहित अन्य देशों के प्रमुख चर्चा करेंगे।

वर्तमान में यूनिसेफ इंडिया के यू एंबेसडर कार्यक्रम से जुड़े अमन कुमार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से समाज कार्य की पढ़ाई कर रहे है एवं उड़ान युवा मंडल संस्था के अध्यक्ष है। वह अनेकों सम्मेलन में जिले और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव रखते है।

क्लाइमेट चेंज और प्रकृति अनुकूल जीवनशैली पर आधारित पुस्तक चूज लाइफ भी लिख चुके है। विभिन्न संस्थानों द्वारा उनको शिक्षा रत्न सम्मान, राष्ट्रीय शिक्षाविद पुरुस्कार, नमो सम्मान, चेंजिंग चॉक्स अवार्ड, एम्पावर अवॉर्ड, हीलिंग लाइट अवार्ड आदि से अलंकृत किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *