IND vs SA: स्मृति मंधाना का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 266 रनों का लक्ष्य

बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (117) की शतकीय और और दीप्ति शर्मा (37) रनों की जुझारू पारियों के दम पर भारतीय महिला टीम ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य दिया है। आज यहां एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चौथे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (7) का विकेट गवां दिया। उसके बाद दयालन हेमलता (12), कप्तान हरमनप्रीत कौर (10) जेमिमाह रॉड्रिग्स (17) और ऋचा घोष (3) रन बनाकर पवेलियन लौट गई। हालांकि स्मृति मंधाना एक छोर मूजबती से थामे रही। उस समय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 99 रन था। ऐसे समय में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आयी दीप्ति शर्मा ने उनका बखूबी साथ निभाया। दोनों के बीच छठे विकेट लिये 81 रनों की साझेदारी हुई।

38वें ओवर में अयाबोंगा खाका ने दीप्ति शर्मा (37) को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। 47वें ओवर में मासाबाटा क्लास ने स्मृति मंधाना (117) लूस के हाथों कैच आउट कराया। मंधाना ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। राधा यादव (6) रन बनाकर आउट हुई। पूजा वस्त्रकर (31) और सोभना आशा आठ रन बनाकर नाबाद रही। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 265 रन का स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका ने तीन विकेट लिये। मासाबाटा क्लास को दो विकेट मिले। अनरी डर्कसन,नोनकुलुलेको म्लाबा और नोंडुमिसो शंघासे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *