त्योहारी सीजन में धमाके की साजिश का भांडाफोड़, लश्कर के 2 आतंकी समेत बम और हथियार बरामद

पंजाब पुलिस  ने आज जम्मू-कश्मीर के दो लोगों को गिरफ्तार किया, और कहा कि वे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी समूह के साथ जुड़े थे. पंजाब पुलिस  ने बताया कि जब उन्होंने इन आतंकियों को गिरफ्तार किया, तो उनके पास बहुत सारे आतंकी हथियार मिले, जैसे कि दो आईईडी, दो हथगोले, एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 24 कारतूस, एक टाइमर स्विच, आठ डेटोनेटर और चार बैटरियां थे। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर पंजाब पुलिस  के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ ने एक केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर इस कार्रवाई को किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस ख़बर को साझा किया।

 डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस  ने आज बड़ी सफलता प्राप्त की है, क्योंकि वे एक केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी समूह के एक मॉड्यूल को कुचल दिया है और उसमें जम्मू-कश्मीर के निवासी दो लोगों को गिरफ्तार किया है।’ यादव ने बताया कि इस आतंकी मॉड्यूल के चलाने वाले व्यक्ति फिरदौस अहमद भट थे, जो लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य थे। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस आतंकी समूह को ख़त्म करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

पिछले 15 महीनों में पंजाब पुलिस  ने 197 आतंकवादियों और कट्टरपंथियों को पकड़ा है। इस दौरान, पंजाब पुलिस  ने 32 आतंकी समूहों को ख़त्म किया है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने अमृतसर के संयुक्त ऑपरेशन के माध्यम से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी समूह को दबोचा है, और इसके बाद अब तक 200 आतंकी गिरफ्तार हो चुके हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि त्योहारों के मौके पर पंजाब पुलिस  ने अधिक सुरक्षा उपायों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने इंटर स्टेट नाकों की स्थापना के लिए निर्देश दिए गए हैं। पिछले 15 महीनों में पंजाब पुलिस  ने 32 राइफल, 222 रिवॉल्वर, पिस्तौल, और 9 टिफिन इम्प्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण आतंकियों से बरामद किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *