ईडी अफसर बनकर “स्पेशल 26” की तरह ठगी को दिया अंजाम, लूटे 3 करोड़ 20 लाख

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्पेशल 26’ का नाम तो आपने सुना ही होगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक व्यापारी के घर में सीबीआई अफसर के रूप में ठगी करते हैं और डकैती को अंजाम देते हैं। यह एक चर्चित फिल्म की कहानी है, लेकिन दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में भी इसी तरह का घटनाक्रम हुआ है। इस इलाके में चार-पांच अपराधी ने खुद को ईडी के अधिकारी के रूप में पेश करके एक बैंक कर्मचारी के घर में प्रवेश किया और हवाला रकम की तलाश में 3 करोड़ 20 लाख रुपए की लूट करके फरार हो गए।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बाबा हरिदास नगर में रहने वाले इस बैंक कर्मचारी ने हाल ही में अपनी गालिबपुर स्थित एक प्लॉट की बेचने के एवज़ में लगभग 4.70 करोड़ रुपए कमाए थे, जिसमें से उन्होंने अभी भी 3.20 करोड़ रुपए अपने घर में रखे थे।

इस समय, बदमाशों ने एक टीम तैयार की और पीड़ित को उसके घर के बाहर ही दबोच लिया। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत करते समय बताया कि बदमाशों ने खुद को एक आर्थिक जांच अधिकारी के रूप में पेश किया और उसे अपनी गाड़ी में बैठाया। उन्होंने पीड़ित को दो घंटे तक सुरखपुर के बीच मित्राऊं के साथ घुमाते रहे, और उससे रकम के बारे में पूछते रहे।

आखिरकार, बदमाश उसको लेकर उसके घर पहुंचे और पूरे घर की तलाशी करते हुए बेड के नीचे से 3.20 करोड़ रुपए लूट लिए। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद उसमें शक हुआ और वह तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद, पुलिस ने त्वरित क्रियाशीलता दिखाते हुए नरेला क्षेत्र के पास चेकिंग की और एक बदमाश को दबोच लिया।

इस पकड़े गए बदमाश की पहचान 29 वर्षीय अमित के रूप में हुई है, जिन्होंने पुलिस के पूछताछ के दौरान बताया कि इस हड़कत का मास्टरमाइंड फौजी नामक युवक ने किया था। उन्हीं ने इस घटना के लिए चार-पांच और युवकों को शामिल किया था। वारदात के बाद, उन्होंने मिली रकम को आपस में  बांट लिया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 70 लाख रुपए जब्त किए हैं, जबकि शेष रकम और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *