अब कैसे जाएंगे पूर्णागिरी दर्शन करने, टनकपुर-कासगंज स्पेशल ट्रेन का संचालन बंद, इस वजह से लिया गया फैसला

बरेली। टनकपुर से बरेली जंक्शन तक संचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05307 और ट्रेन 05308 पूर्णागिरि मेला स्पेशल का संचालन 25 जून को बंद करने के बाद सोमवार से टनकपुर कासगंज पूर्णागिरि स्पेशल ट्रेन संख्या 05451 और ट्रेन 05452 का संचालन भी बंद कर दिया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेल मंडल के अंतर्गत संचालित होने वाली दोनों ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से बंद किया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक की ओर से जारी पत्र के आधार पर बताया कि 05451 और ट्रेन 05452 कासगंज जंक्शन टनकपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन मां पूर्णागिरि मेला के मौके पर शुरू किया गया था। अब इसको एक जुलाई से बंद कर दिया जाएगा।

इसके अलावा ट्रेन 05097 और ट्रेन 05098 टनकपुर दौराई टनकपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन टनकपुर से एक जुलाई से 27 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और दौराई से दो जुलाई से 28 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को 39 फेरों के लिये बरेली होते हुए किया जाएगा।

यहां भी किया गया फेरबदल

इसी तरह ट्रेन 05045 और ट्रेन 05046 लालकुआं राजकोट लालकुआं ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी लालकुंआ से सात जुलाई से 29 सितंबर तक प्रत्येक रविवार और राजकोट से आठ जुलाई से 30 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को 13 फेरों के संचालित की जाएगी। साथ ही पूर्व से मुंबई सेंट्रल से चलाई जा रही ट्रेन 09075 मुंबई सेंट्रल काठगोदाम विशेष गाड़ी के संचलन अवधि 25 दिसंबर तक और काठगोदाम से चलाई जा रही 09076 काठगोदाम मुंबई सेंट्रल विशेष गाड़ी के संचलन अवधि को 26 दिसंबर तक बढ़ाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *