अलीगढ़। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के खिलाड़ी यश दयाल सोमवार को प्रयागराज से टैटू बनवाने के लिए अलीगढ़ पहुंचे। यश वही गेंदबाज हैं, जिनके विरुद्ध अलीगढ़ के सलामी बल्लेबाज क्रिकेटर रिंकू सिंह ने पिछले वर्ष आइपीएल में पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाकर केकेआर को जीत दिलाई थी। यहां उन्होंने टैटू आर्टिस्ट रचित जादौन से हाथों पर दो टैटू बनवाए।
यश दयाल रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से खेलते हैं। इस बार आरसीबी को प्लेआफ में अपने दम पर ले गए। टैटू आर्टिस्ट रचित ने बताया कि यश दयाल की ओर से टैटू बनवाने की इच्छा जताई थी। वे यहां आए और सूर्य और चंद्रमा के टैटू बनवाए।
टैटू बनाने के लिए विज्ञान व स्टरलाइजेशन का बेसिक ज्ञान जरूरी
सूर्य एक ओर जहां गर्मी, जीवन और विकास से जुड़ा है। वहीं, चंद्रमा शीतलता, रहस्य और मृत्यु से जुड़ा माना जाता है। रचित के अनुसार, शरीर से सीधे संबंधित कला होने के कारण टैटू बनाने के लिए विज्ञान और स्टरलाइजेशन का बेसिक ज्ञान अनिवार्य है।
बता दें कि 17 साल के लंबे वक्त के बाद टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने बीते शनिवार (29 जून) को जीत हासिल की। इस मैच में एक-एक खिलाड़ी की यादगार पारी रही। विराट कोहली ने जहां 76 रन बनाए तो वहीं कोई कैसे सूर्य कुमार यादव की वो कैच भूल सकता है, जिसने मैच को बदलने का का काम किया।