महादेव एप के संचालक मृगांक मिश्रा को मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है, जो क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा कारोबार कर रहे थे। उन्होंने दुबई से भारत में सट्टा खेला था और अब तक करोड़ों रुपए का खेल चुके हैं। मृगांक मिश्रा मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के निवासी हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था।
मृगांक मिश्रा को मुंबई एयरपोर्ट पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और उन्हें 21 अक्टूबर तक रिमांड पर रखा है। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप का खुलासा होते ही पुलिस को मृगांक मिश्रा की खोज में जुट जाना था। हाल ही में इस ऐप से जुड़े सट्टा कारोबार में कई नामी गिरामी लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनमें कुछ फिल्मी हस्तियां भी हैं।
प्रतापगढ़ के एसपी अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि मध्य प्रदेश के रहने वाले मृगांक मिश्रा और उनके साथी दोस्तों ने सट्टे की रकम को ठिकाने लगाने के लिए एक चालाक योजना अपनाई. इन चोरों ने प्रतापगढ़ क्षेत्र में साधारण लोगों को सरकारी योजनाओं से पैसे कमाने के लिए प्रलोभित किया और उनके नाम पर बैंक खाते खोलवाए. उसके बाद, करोड़ों रुपए की सट्टे की रकम इन खातों में जमा करवाई गई. इस रकम की मात्रा 2000 करोड़ रुपए तक पहुंच गई.
एसपी अमित कुमार ने खुलासा किया कि बैंक प्रबंधन द्वारा संदेह उत्पन्न होने पर, साइबर सेल ने बैंक खातों की छानबीन शुरू की. इस प्रक्रिया में स्पष्ट हो गया कि आर्थिक रूप से बिना संपत्ति के रहने वाले 90 व्यक्तियों के बैंक खातों में लगभग 2000 हजार करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है. पुलिस ने इन सभी बैंक खातों में पाए गए करीब 4 करोड़ रुपए की रकम को जब्त कर लिया है. इसके पहले, मृगांक के बचाव के बाद चार अन्य सटोरियों को पकड़ लिया गया है. उसके साथ ही, इस संबंध में ईडी को भी सूचना दी गई थी.