उन्नाव। अजगैन क्षेत्र के ग्राम मलांव में सास से विवाद के बाद बहू शांति पत्नी देशराज ने अपने चार साल के बेटे संगम को फंदे से लटकाया फिर उसी साड़ी से खुद लटककर जान दे दी। परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस जांच कर रही है।
देशराज की शादी सात साल पहले शांति से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद मुंबई कमाने चला गया था। अभी पांच माह पहले घर आया था। गांव में चर्चा है कि देशराज की मां की उम्र अधिक होने से बहू सेवा करने से मना करती थी। इसी को लेकर विवाद चल रहा था।
गुरुवार सुबह शांती का सास से किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। कुछ देर बाद नित्य क्रिया से निवृत होकर घर पहुंचा देशराज कमरे में साड़ी के एक छोर पर पत्नी व दूसरे छोर पर मासूम बेटे को लटका देख सन्न रह गया। पुलिस ने जांच के बाद शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।