पेरिस । भारत की मुक्केबाज निकहत जरीन पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में गुरुवार को हार कर बाहर हो गई हैं। आज नॉर्थ पेरिस एरिना में खेले गए मुकाबले में चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त वू यू भारतीय मुक्केबाज निकहत के खिलाफ शुरुआत से दबदबा कायम रखा। उल्लेखनीय है कि दो बार की विश्व चैंपियन जरीन ने रविवार को शानदार अंदाज में ओलंपिक में पर्दापण किया था और राउंड ऑफ 32 में जर्मनी की मैक्सी कैरिना क्लोएट्ज़र को सर्वसम्मत निर्णय से हराया था। वू यू 52 किग्रा वर्ग में विश्व चैंपियन हैं और उन्होंने पिछले वर्ष एशियाई खेलों का भी खिताब जीता था।
वहीं, भारत के तीरंदाज प्रवीण जाधव गुरुवार को पुरुषों के व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64 मैच में चीन के काओ वेनचाओ के खिलाफ 6-0 से हार गए। इसी के साथ ओलंपिक में उनका अभियान समाप्त हो गया है। आज यहां खेले गए मुकाबले में चीन के तीरंदाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नौ तीरों में से छह में 10 का स्कोर किया। जबकि 28 वर्षीय जाधव ने जवाब में केवल चार बार ही 10 के निशाने लगाए। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत काओ वेनचाओ ने तीन सेटों के बाद प्रतियोगिता जीत ली। इससे पहले, जाधव भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम का भी हिस्सा थे, जो पेरिस 2024 में क्वार्टरफाइनल में कांस्य पदक विजेता तुर्की से हार गए थे।