स्कूली छात्रा से मोबाइल छीनने वाले दो स्नैचर गिरफ्तार, दो दिन के अंदर पुलिस ने बरामद किया फोन

जालंधर। देहात पुलिस ने करतारपुर में मोबाइल फोन स्नैचिंग की घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वारदात दो दिनों के भीतर ही आरोपित गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी का मोबाइल फोन, अपराध में इस्तेमाल एक्टिवा स्कूटर और रेडमी नोट 11 बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान करतारपुर के टाहली साहिब रोड निवासी गुरविंदर सिंह उर्फ ​​गिंदा और करतारपुर के महुल्ला सेखवा वाला खूह निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ ​​जस्सा के रूप में हुई है।

ट्यूशन से लौटने के दौरान छीना था मोबाइल

एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि गांधी नगर के अधिवक्ता रमन कुमार भारद्वाज के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। शिकायत में बताया कि उनकी भतीजी अविता शर्मा 12 अगस्त को ट्यूशन से घर लौट रही थी।

तभी केसरा मंदिर इलाके के पास एक सफेद एक्टिवा पर सवार दो लोगों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। एसएसपी खख ने कहा कि शिकायत के आधार पर करतारपुर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

जसप्रीत सिंह के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपितों को अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेकर छीना झपटी की और वारदातें हल करवाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *