कार खाई में गिरने से, पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल

श्रीनगर। पौड़ी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले के लैंसडाउन-जयहरीखाल मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि कार सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद महिला को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि कार में दोनों दंपति सवार थे और वो जयहरीखाल से लैंसडाउन जा रहे थे।
गौर हो कि हरेंद्र सिंह असवाल पुत्र मेहरबान सिंह निवासी ग्राम लिंगवाना अपनी अल्टो कार में सवार होकर जयहरीखाल से लैंसडाउन के लिए निकले थे, तभी झारपानी के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर खाई में गिर गई। जिसमे चालक हरेंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। महिला को बड़ी मुश्किल से करीब 100 मीटर गहरी खाई से रेस्क्यू कर निकाला गया। लैंसडाउन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अकरम ने बताया कि हादसे के दौरान हरेंद्र सिंह अपनी पत्नी किरन असवाल के साथ कार में सवार थे।
ग्रामीणों और पुलिस की मदद से दोनों को लैंसडाउन कैंट अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान हरेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि पत्नी किरन असवाल को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार के बेस अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

खाई में गिरने से 28 वर्षीय युवक की हुई मौत
श्रीनगर। पौड़ी के पाबौ ब्लॉक में देर रात एक युवक का पैर फिसलने से वह 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया है, जिससे उसकी मौत हो गई है। हादसे के संबंध में पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी गई। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और शव को खाई से बाहर निकालने का कार्य शुरू किया। हादसे के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है।
बता दें कि पाबौ ब्लॉक के दमलोथ सिलोड़ी गांव निवासी 28 वर्षीय प्रदीप कल देर रात हादसे का शिकार हो गया। प्रदीप को घर जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला, जिसके चलते वो अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़ा, तभी रास्ते में चलते वक्त प्रदीप का पैर फिसल गया और वो 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जब प्रदीप गिरा था, तब अंधेरा बहुत था, जिसके कारण किसी को भी उसके गिरने की जानकारी नहीं मिली, लेकिन सुबह हुई लोगों ने सड़क किनारे एक बैग देखा तो, प्रदीप के खाई में गिरने की जानकारी मिली।
चौकी प्रभारी पाबौ नवीन पुरोहित ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों द्वारा एक युवक के खाई में गिरे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की मदद से युवक का शव बाहर निकालने का कार्य शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि हादसे के संबध में परिजनों को सूचना दे दी गई है।

मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला को वाहन ने मारी टक्कर, मौत
देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत थानो रोड पर जंगलात बैरियर के पास मॉर्निंग वॉक पर गई एक महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि, वाहन चालक मौके पर फरार हो गया। वहीं, महिला के साथ गए बेटे ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला को अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। अब पुलिस फरार वाहन की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, देहरादून के भोपाल पानी निवासी 63 वर्षीया निर्मला देवी अपने बेटे के साथ सोडा सरोली से बड़ासी की तरफ मॉर्निंग वॉक के लिए जा रही थी। तभी जंगलात बैरियर के पास पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और वाहन रायपुर की तरफ भाग गया। जिसे देख बेटे के होश उड़ गए। इसके बाद बेटे ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
क्या बोली पुलिस? रायपुर थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है। दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। साथ ही मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही फरार आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *