पेरिस।भारतीय महिला एथलीट अरुणा तंवर गुरुवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 की ताइक्वांडो स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गयी। अरुणा तंवर को आज खेले गए मुकाबले में तुर्की की नूरसिहान एकिनसी ने 19-0 से हराया। अरुणा तंवर को 44-47 किग्रा के मुकाबले में बहुत अधिक चोट लगी लेकिन फिर भी वह वापस लड़ने के लिए तैयार हो गई। इस हार के साथ अरुणा का अभियान समाप्त हो गया।