महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 सितम्बर 2024 को कोतवाली डोईवाला पर शिकायतकर्ता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि राकेश नाम के युवक द्वारा 26 अगस्त 2024 को उनकी पत्नी के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये, जब उक्त सन्दर्भ मे उनके द्वारा राकेश के परिजनों दीदी व जीजा से बात की गयी तो उनके द्वारा उसके साथ गाली गलौच कर उसे जान से मारने की धमकी दी गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिस पर थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी की गई, गत दिवस पुलिस ने राकेश पुत्र रामरूप निवासी ग्राम आलमपुर थाना खाजनी ऊनवल जिला गोरखपुर हाल निवासी कुआंवाला शराब फैक्ट्री के पास कोतवाली डोईवाला को हर्रावाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी घटना को अंजाम देकर गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने मूल निवास गोरखपुर भागने की फिराक मे था। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया, जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *