एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। आज खेले गए मुकाबले में भारत ने साउथ कोरिया को 3-1 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 2 और अरिजीत सिंह हुंडल ने 1 गोल दागकर टीम को जीत दिलाई। भारत ने पहले क्वार्टर में ही गोल दागकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत की। मैच के तीसरे मिनट में आरिजीत सिंह ने और 9वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत ने गोल दागा। वहीं, दूसरे क्वार्टर में साउथ कोरिया ने पेनेल्टी कॉर्नर की मदद से गोल दागकर भारत की बढ़त को कम किया। तीसरे क्वार्टर में भारत की ओर से हरमनप्रीत ने गोल किया।
टूर्नामेंट में भारत ने इससे पहले चीन, जापान और मलेशिया को धूल चटाई है। अब भारत अपना आखिरी राउंड रॉबिन मुकाबलें में 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा। बता दें कि भारत चार जीत के साथ टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। वहीं, टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ध्यानचंद और बलबीर सिंह दौसांझ के बाद 200 गोल पूरा करने वाले तीसरे भारतीय हॉकी खिलाड़ी बन गए हैं।